Movie prime

Varanasi: नदेसर में सड़क किनारे अवैध पार्किंग पर पुलिस की कार्रवाई, 15 गाड़ियों का चालान

 
..
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शहर को अतिक्रमण मुक्त और सुगम यातायात व्यवस्था वाला बनाने के लिए शनिवार को कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। एसीपी कैंट के नेतृत्व में नदेसर और आसपास के इलाकों में सड़क किनारे बनी अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की।

...

अभियान के दौरान सड़क को घेरकर पार्क किए गए वाहनों को हटाया गया। पुलिस ने दो वाहनों को वील क्लैंप किया और दो अन्य को क्रेन से उठवाकर पुलिस लाइन भेज दिया। वहीं, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों की फिल्म मौके पर ही उतरवाई गई।

कार्रवाई के दौरान 15 वाहनों का चालान किया गया, जबकि दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में सड़क पर वाहन खड़ा करने या बिक्री के लिए लगाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

..

पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध पार्किंग या अतिक्रमण दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। अभियान का उद्देश्य शहर में स्वच्छता और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखना है, ताकि आमजन को निर्बाध आवागमन मिल सके।