Movie prime

वाराणसी: थाना चौक पुलिस ने 3 करोड़ की ज्वेलरी चोरी का किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

 
वाराणसी: थाना चौक पुलिस ने 3 करोड़ की ज्वेलरी चोरी का किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : थाना चौक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 3 करोड़ रुपये (अनुमानित) मूल्य के सोने के आभूषणों की चोरी का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बरामद आभूषणों का कुल वजन 2122 ग्राम बताया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर, अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/कानून-व्यवस्था) और पुलिस आयुक्त (अपराध) के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत की गई। पुलिस उपायुक्त, जोन काशी के निर्देशन में गठित टीम ने सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध, प्रभारी निरीक्षक थाना चौक दिलीप कुमार मिश्रा तथा एसओजी प्रभारी उ0नि0 गौरव सिंह के नेतृत्व में यह सफलता हासिल की।

v

ऐसे हुआ खुलासा

दिनांक 06 जनवरी 2026 को एक फर्म की ओर से थाना चौक में सूचना दी गई कि 05 जनवरी 2026 को उनके प्रतिष्ठान से करोड़ों रुपये के सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं। इस पर मु0अ0सं0-04/2026 धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। टीम ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज, कमांड सेंटर कैमरे, सर्विलांस (BTS) और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर दबिश दी।

गिरफ्तारी व बरामदगी

दिनांक 09 जनवरी 2026, समय 08:40 बजे, कूड़ाखाना बेनिया (थाना चौक) और कैंट स्टेशन मालगोदाम के पास से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से निम्न आभूषण बरामद हुए—

- 20 गले के छोटे-बड़े हार
- 30 जोड़ी कनौती
- 79 नथ के लर
- 400 अंगूठियां
- 69 मंगलसूत्र के छोटे-बड़े लॉकेट
- 11 जोड़ी बृजबाली
* 68 (34 जोड़ी) गूटी झुमके
  (सभी पीली धातु, मय बॉक्स; कुल वजन 2122 ग्राम)

v

गिरफ्तार अभियुक्त

1. दीपेश चौहान (26), जौनपुर
2. विकास बेनवंशी (27), गाजीपुर
3. शुभम विश्वकर्मा (27), गाजीपुर
4. सैनुद्दीन अंसारी (25), गाजीपुर
5. तारक घोराई (31), पश्चिमी मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल

इस कार्रवाई में सर्किल दशाश्वमेध, थाना चौक, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम शामिल रही।