वाराणसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 7 चोरी की बाइक्स के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
वाराणसी I वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कैंट पुलिस ने अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। इसी क्रम में वरुणा ज़ोन के पुलिस अधिकारियों की निगरानी में कैंट थाना पुलिस द्वारा की गई चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को घेरा गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामप्रवेश यादव पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम रोहाखी थाना इलिया, जनपद चंदौली, उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी का विस्तृत आपराधिक इतिहास सामने आया है, जिसमें वाराणसी व चंदौली जिले में वाहन चोरी व अन्य मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
यह गिरफ्तारी 04 नवंबर 2025 को रात 9:25 बजे कैंट क्षेत्र स्थित छोटी कटिंग मैदान के पास से की गई। पुलिस ने मौके से सभी चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं और आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, उपनिरीक्षक प्रवेश कुंतल, महिला उपनिरीक्षक दीक्षा पांडेय तथा कांस्टेबल नागेंद्र कुमार और प्रिंस तिवारी शामिल रहे।
