Movie prime

वाराणसी: पुलिस आयुक्त ने भोजूबीर तिराहे पर नए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान का किया निरीक्षण, यातायात सुगम बनाने के निर्देश

वाराणसी: पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को भोजूबीर तिराहे पर लागू किए गए नए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान का भौतिक निरीक्षण किया। शहर में सुगम और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने अर्दली बाजार से यूपी कॉलेज मार्ग पर लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए लगाए गए टायर किलर्स की व्यवस्था का जायजा लिया।
 
वाराणसी पुलिस आयुक्त
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

नए डायवर्जन प्लान के तहत अर्दली बाजार से यूपी कॉलेज की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए टायर किलर्स स्थापित किए गए हैं। अब इस मार्ग पर वाहनों को सदर तहसील तक जाकर यू-टर्न लेना होगा। इस व्यवस्था से यातायात प्रवाह को सुचारु रखने और दुर्घटनाओं की संभावना को कम करने का प्रयास किया गया है। 

निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने सड़क किनारे अतिक्रमण को यातायात में बाधा का प्रमुख कारण बताया और संबंधित विभागों से पत्राचार कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए, ताकि सड़क की पूरी चौड़ाई का उपयोग हो सके। उन्होंने आमजन से संवाद भी किया, जिसमें नागरिकों ने नए डायवर्जन प्लान की सराहना करते हुए कहा कि इससे जाम की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और आवागमन अब अधिक सुगम हो गया है।

पुलिस आयुक्त अग्रवाल ने जनता से अपील की, नई यातायात व्यवस्था का पालन करें और पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, ताकि शहर में सुरक्षित, अनुशासित और निर्बाध यातायात व्यवस्था कायम रहे। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात श्री अंशुमान मिश्रा, संबंधित थाना प्रभारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।