Varanasi Police: लंका पुलिस ने किया लुटेरी दुल्हन गिरोह का भंडाफोड़, प्रयागराज के चार आरोपी गिरफ्तार
Varanasi : लंका थाना क्षेत्र में Police ने एक लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लोगों को शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगता था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नीरज पांडेय, पप्पू शुक्ला, सोनम पांडेय और अंगूरा देवी शामिल हैं, जो प्रयागराज जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
यह मामला तब सामने आया जब श्यामलाल शर्मा नामक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर उनकी पहचान सरवन शर्मा नाम के एक युवक से हुई थी, जिसने उनके बेटे मनीष की शादी कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद सभी लोग वाराणसी आए और लंका क्षेत्र के एक होटल में ठहरे। आरोपियों ने शादी का नाटक रचते हुए 50 रुपये के स्टांप पेपर पर एक नकली इकरारनामा तैयार कराया और फिर लाखों रुपये लेकर फरार हो गए।
लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा के अनुसार, शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो गया कि यह कोई पहली वारदात नहीं थी। यह गिरोह लंबे समय से लोगों को शादी का लालच देकर ठगी कर रहा था। आरोपी फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेजों के माध्यम से नकली दुल्हन बनाते और एक पूरी शादी की स्क्रिप्ट तैयार कर, परिवार से पैसे ऐंठकर चुपचाप गायब हो जाते थे।
फिलहाल Police ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। Police यह भी पता लगा रही है कि इस गिरोह ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है। जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।
