Movie prime

अवैध स्पा सेंटर और गो तस्करी गिरोह चलाने वाले माफिया नेटवर्क पर कसेगा शिकंजा, वाराणसी पुलिस करेगी बेनकाब

 
माफिया नेटवर्क
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: शहर में अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और थानेदारों के साथ अहम समीक्षा बैठक की। बैठक में गो-तस्करी, स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध गतिविधियां, कफ सीरप और मादक पदार्थ तस्करी जैसे संगठित अपराधों के पीछे सक्रिय माफिया नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि अब केवल गिरफ्तारी नहीं, बल्कि अपराध के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की रणनीति अपनाई जाएगी। इसके लिए सभी जांच अधिकारियों को सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) और फाइनेंशियल एनालिसिस के जरिए अपराधियों के संपर्क, लेन-देन और सरगनाओं तक पहुंचने को कहा गया।


बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह सहित सभी डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी उपस्थित रहे।

यातायात और सड़क सुरक्षा पर सख्ती

पुलिस कमिश्नर ने सड़क हादसों को रोकने के लिए भी सख्त निर्देश जारी किए- 

•    सड़कों के किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध
•    अवैध कट तत्काल बंद कराने के आदेश
•    एनएचएआई से समन्वय कर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाना
•    हाईवे पर क्रेन और एंबुलेंस की स्थायी व्यवस्था
•    ओवरस्पीडिंग, नशे में ड्राइविंग और यातायात नियमों के उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस

स्कूल वाहनों की विशेष जांच

सभी स्कूल वाहनों की फिटनेस, परमिट, चालक लाइसेंस, स्पीड गवर्नर और सुरक्षा मानकों की गहन जांच के निर्देश दिए गए।

माफिया कनेक्शन की तलाश

एनडीपीएस, जुआ, पशु तस्करी और कफ सीरप तस्करी मामलों में माफिया कनेक्शन तलाशने और कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए।

ऑपरेशन टार्च तेज

‘ऑपरेशन टार्च’ के तहत झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा गया। पुलिस कमिश्नर ने दो टूक कहा कि वाराणसी में संगठित अपराध और माफिया के लिए अब कोई जगह नहीं है, और कानून का शिकंजा पूरी ताकत से कसेगा।