वाराणसी: झगड़े में घायल प्रेग्नेंट महिला की मौत, घर वालों ने शव रखकर किया चक्का जाम
वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र में झगड़े में घायल पांच माह की गर्भवती सलोनी पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गई, साथ ही गर्भस्थ शिशु भी नहीं बच सका। आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर चक्का जाम किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
Varanasi : लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज निवासी सलोनी पटेल (पत्नी दशमी पटेल) की इलाज के दौरान मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बीती रात हुए झगड़े में गंभीर रूप से घायल सलोनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह पांच महीने की गर्भवती थी। उपचार के दौरान न केवल सलोनी की जान चली गई, बल्कि उसके गर्भ में पल रहा मासूम भी दुनिया देखने से पहले ही दम तोड़ गया।
मृतका के परिवार में आठ साल का एक बेटा है, जिसके सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया। सलोनी के पति दशमी पटेल होटल-ढाबों में खाना बनाने का काम करते हैं। परिजनों के मुताबिक परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। इलाज के दौरान भी संसाधनों के अभाव ने स्थिति को और गंभीर बना दिया।

घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सलोनी का शव सड़क पर रखकर जोरदार चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मामले में नामजद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। उनका आरोप है कि पुलिस की ढिलाई के कारण आरोपी अब तक खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिलता नहीं दिख रहा।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा। प्रदर्शनकारी न्याय और कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। यह घटना केवल एक महिला की मौत नहीं, बल्कि व्यवस्था की गंभीर नाकामी पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
