Varanasi: दीपावली-छठ पर रेलवे की मुस्तैद तैयारी, 24 स्पेशल ट्रेनें जंक्शन से गुजरेंगी
उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, पूरे जोन में चलाई जा रही 24 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का वाराणसी में ठहराव होगा। इनमें वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) तक चलने वाली 04225-26 स्पेशल ट्रेन विशेष रूप से शामिल है। यह ट्रेन नवंबर के मध्य तक संचालित रहेगी, ताकि दीपावली और छठ के दौरान मऊ, छपरा, बलिया, पटना आदि क्षेत्रों की ओर लौटने वाले यात्रियों को पर्याप्त सुविधा मिल सके।
स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया, अभी आगामी दिवाली का और छठ का महापर्व आने वाला है। तो इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे तथा भारतीय रेलवे के अन्य जोनों द्वारा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वाराणसी जंक्शन से कुल 24 ट्रेनें गुजरेंगी। इनमें से 04225-26 वाराणसी से उद्गम होकर लोकमान्य टर्मिनस के लिए चलेगी। ये ट्रेनें नवंबर मध्य तक चलेंगी, जिससे हमारे प्रवासी भाई-बहनों को वापसी में कोई असुविधा न हो।"
