रामनगर में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान युवक गंगा में डूबा, NDRF की तलाश जारी
वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान गंगा नदी में नहाते समय 22 वर्षीय युवक किशन सोनकर डूब गया। घटना कोदोपुर घाट के पास हुई। मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
वाराणसी: कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर बुधवार की सुबह रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर में गंगा स्नान करने पहुंचा एक युवक डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर मदद के लिए पुकारा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची NDRF टीम डूबे युवक की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कोदोपुर निवासी किशन सोनकर (उम्र 22 वर्ष) पुत्र पुतुल सोनकर सुबह करीब 9:30 बजे गंगा नदी में स्नान कर रहा था। स्नान के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी। घाट पर मौजूद स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद के लिए जुट गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों पर सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। इसी दौरान यह हादसा घटित हुआ, लोगों से अपील है कि नहाते वक्त गहरे पानी में न उतरे।
