Movie prime

Varanasi News: हेल्थ रैंकिंग में वाराणसी को छठा स्थान, चिरईगांव ब्लॉक प्रभारी का वेतन रोका 

Varanasi News: वाराणसी में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल ने स्वास्थ्य कार्यों की समीक्षा की। यूपी हेल्थ रैंकिंग में वाराणसी छठे स्थान पर पहुंचा। चिरईगांव ब्लॉक में कम उपलब्धि पर प्रभारी का वेतन रोका गया। सीडीओ ने टीकाकरण, जननी योजना और जन औषधि केंद्रों में सुधार के निर्देश दिए।

 
Varanasi News
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi News: उत्तर प्रदेश हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में वाराणसी ने इस माह छठा स्थान हासिल किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। सीडीओ ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए और बेहतर प्रदर्शन के लिए कहा। वहीं विकास खंड चिरईगांव में संस्थागत प्रसव और टीकाकरण में कम उपलब्धियां मिलने पर वहां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का वेतन रोक दिया गया। 

बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। सीडीओ ने निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पूर्ण टीकाकरण के लिए छूटे हुए परिवारों की पहचान कर कोटेदारों के सहयोग से उनका टीकाकरण पूरा कराया जाए। चुने गए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की अनुपस्थिति पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रसूताओं को भुगतान समय पर मिले, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवसों का 100% पर्यवेक्षण करने और सभी अस्पतालों में जन औषधि केंद्रों पर मानक दवाएं उपलब्ध कराने के आदेश दिए। साथ ही चिकित्सकों से कहा कि मरीजों को बाहर की दवा लिखने से बचें और ओपीडी पर्ची पर मुहर जरूर लगाएं।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी सहित एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीपीएम, डीएमओ और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।