वाराणसी के रवि सिंह का IPL में सेलेक्शन, राजस्थान रॉयल्स ने 95 लाख में खरीदा
वाराणसी के भुल्लनपुर निवासी युवा क्रिकेटर रवि सिंह का आईपीएल 2026 के लिए चयन हुआ है। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 95 लाख रुपये में खरीदा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर रवि रेलवे टीम से खेलते हैं।
वाराणसी: भुल्लनपुर में शिवनगर कॉलोनी निवासी युवा क्रिकेटर रवि सिंह का चयन IPL सीजन-2026 के लिए हो गया है। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 95 लाख रुपये में खरीदा है। जैसे ही यह खबर सामने आई, लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर रवि सिंह वर्तमान में रेलवे टीम से क्रिकेट खेल रहे हैं और हावड़ा में टीसी के पद पर तैनात हैं। आईपीएल में चयन की सूचना मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों और खेल प्रेमियों ने बधाइयों का तांता लगा दिया।
रवि सिंह के पिता पृथ्वीनाथ सिंह वाराणसी में यूपी विजिलेंस में सब-इंस्पेक्टर हैं। वे तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर हैं। बड़े भाई सनी सिंह पीएसी में कार्यरत हैं, जबकि छोटे भाई मंगलम एमए की पढ़ाई कर रहे हैं। रवि की शुरुआती शिक्षा वाराणसी में ही हुई है। उनकी मां मंजू देवी गृहिणी हैं।
आईपीएल में चयन को लेकर पूरे क्षेत्र में गर्व और उत्साह का माहौल है। खेल प्रेमियों को अब राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में रवि सिंह के शानदार प्रदर्शन का इंतजार है।
