Varanasi: छठ के दौरान यात्रियों की राहत,कैंट स्टेशन पर बनाया गया विशेष होल्डिंग एरिया
Varanasi : त्योहारों के सीजन में यात्रियों की भीड़ और ट्रेनें खचाखच भरी होने के कारण रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है। डाला छठ को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए कैंट स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाया गया है। इस होल्डिंग एरिया में यात्रियों के लिए पेयजल, शौचालय, मोबाइल यूटीएस और खान-पान सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

अपर मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे बृजेश यादव ने बताया कि त्योहारों के दौरान भीड़ नियंत्रण का रेलवे के पास अनुभव है। प्लेटफार्मों पर अधिक भीड़ होने पर यात्रियों को ट्रेन के तय समय से पहले होल्डिंग एरिया में आराम करने के लिए रोक दिया जाता है। प्लेटफॉर्म पर केवल उन यात्रियों को जाने की अनुमति मिलती है जिनकी ट्रेन आने वाली होती है। ट्रेन आने से आधा घंटा पहले ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश की अनुमति दी जाती है, जिससे भीड़ नियंत्रण बना रहता है।

होल्डिंग एरिया में यात्रियों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, साफ-सुथरे शौचालय और पेयजल की सुविधा के साथ-साथ मोबाइल अनारक्षित टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं। यात्रियों ने इस सुविधा की सराहना की और बताया कि साफ-सफाई, पानी और शौचालय की उत्तम व्यवस्था से उन्हें यात्रा में कोई परेशानी नहीं हो रही है।
