Varanasi : रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 युवतियों समेत 8 गिरफ्तार
Varanasi : पुलिस ने सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। छापेमारी में पुलिस ने 5 युवतियों सहित संचालक, स्टाफ और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है। मौके से कंडोम और शक्तिवर्धक दवाएं भी बरामद की गईं।
यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश और डीसीपी क्राइम सरवणन टी के नेतृत्व में की गई। गुप्त सूचना के बाद एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के मार्गदर्शन में एसओजी-2 की टीम ने छापा मारा।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह रैकेट बेहद चालाकी से रेस्टोरेंट के नाम पर चलाया जा रहा था। बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा था, जहां ग्राहकों को युवतियां पसंद करने के लिए बिठाया जाता था। पसंद आने पर उन्हें बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर बने 5 अलग-अलग कमरों में भेजा जाता था, जिनका इस्तेमाल देह व्यापार के लिए किया जाता था।
पुलिस अब इस मामले में मकान मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि अगर उसकी संलिप्तता सामने आती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।
