Movie prime

क्या वाराणसी रिंग रोड फेज-3 बना पशु तस्करों का सेफ जोन? हादसे के बाद मचा हड़कंप

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में रिंग रोड फेज-3 स्थित गंगा पुल के पास पशु तस्करी से जुड़ा बड़ा हादसा सामने आया। तेज रफ्तार पिकअप में ठूंसकर ले जाई जा रही गायें दुर्घटना में सड़क पर गिर पड़ीं। घायल पशुओं की हालत गंभीर है, जबकि तस्कर मौके से फरार हो गए।

 
रिंग रोड फेज-3
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: वाराणसी रिंग रोड फेज-3 पर पशु तस्करी की घटनाएं लगातार चिंता बढ़ा रही हैं। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा स्थित गंगा पुल के पास सोमवार देर रात पशु तस्करी से जुड़ा एक सनसनीखेज हादसा सामने आया। तेज रफ्तार पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक ठूंसकर ले जाई जा रही पांच गायों से भरा वाहन सामने से आ रही मेटाडोर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में लदी सभी गायें सड़क पर गिर पड़ीं।

हादसे में तीन गायें गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनके पैर टूटने की पुष्टि हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, घायल पशु दर्द से तड़पते रहे, जबकि दुर्घटना के बाद पिकअप चालक और उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप और मेटाडोर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फरार तस्करों की तलाश के लिए वाहन नंबर और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि रिंग रोड फेज-3 और गंगा पुल के आसपास का इलाका पशु तस्करों के लिए सुरक्षित मार्ग बनता जा रहा है। लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस गश्त और निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पशु तस्करी की इस अमानवीय घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश है और सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।