Varanasi : रोटरी नार्थ क्लब ने धूमधाम से मनाया तीजोत्सव, साइबर क्राइम से बचाव पर दी गई जानकारी
Varanasi : रोटरी क्लब नार्थ की ओर से सिगरा स्थित होटल क्रिस्टलो में "अगस्त्य" शीर्षक से रंगारंग तीजोत्सव एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा रुचि भार्गव ने मुख्य अतिथि डॉ. अनु अग्रवाल सहित मंडल के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और मित्रता दिवस की प्रस्तुतियों से हुई। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गीतों और नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। वहीं रक्षाबंधन कार्यक्रम में सेना के जवानों को राखी बांधकर गीत प्रस्तुत किए गए। तीजोत्सव में कजरी गायन, एकल और युगल गायन ने लोगों को आंनदित किया।
इसके अलावा क्लब की सचिव शुभश्री जायसवाल, वर्षा श्रीवास्तव, डॉ नीलम गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, किरण राय, रोली अग्रवाल, सीमा शुक्ला, ममता द्विवेदी, मोहिनी अग्रवाल, निधिका,अर्चना, चित्रा मिश्र, अरविंद जायसवाल अनीता जायसवाल, संजीव, निमिषा और हर्ष अग्रवाल ने रंगारंग नृत्यों से दर्शकों का मन मोह लिया
कार्यक्रम के अंत में साइबर विशेषज्ञ मृत्युंजय सिंह ने साइबर क्राइम से बचाव से जुड़े महत्वपूर्ण उपायों और सतर्कता पर विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर सुरेश खण्डेलवाल, दीपक माहेश्वरी, सतीश जैन, डॉ. राकेश जायसवाल, डॉ. रोहित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सपना खण्डेलवाल और डॉ. डॉली श्रीवास्तव ने किया तथा विजय केसरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
