Movie prime

एकता का संदेश लेकर ‘Run For Unity’ में दौड़ा बनारस, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

 
..
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को वाराणसी में राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” अभियान के तहत जिला प्रशासन, वाराणसी और मेरा युवा भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के संयुक्त तत्वावधान में ‘रन फॉर यूनिटी’ और पदयात्रा का आयोजन किया गया।

..

यह पदयात्रा आज सुबह 7 बजे सरदार पटेल चौराहा (मलदहिया) से प्रारंभ होकर आईपी सिगरा मॉल और भारत सेवाश्रम संघ होते हुए डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगरा तक निकाली गई। रास्ते भर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “लौह पुरुष अमर रहें” के नारों से माहौल गूंज उठा।

..

पदयात्रा का नेतृत्व स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जयसवाल ने किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और विशिष्ट अतिथियों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए एकता का संदेश दिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “सरदार वल्लभभाई पटेल ने 560 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत को एकता की डोर से बांधा था। आज उनके बताए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।

..

उन्होंने यह भी बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर जिले भर में निबंध, वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं, ताकि युवा पीढ़ी राष्ट्र की एकता और अखंडता के महत्व को समझ सके।
...

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि एकता केवल विचार नहीं, बल्कि व्यवहार का हिस्सा बननी चाहिए। जब हर नागरिक एकता के मार्ग पर चलेगा, तभी वाराणसी और भारत दोनों मजबूत बनेंगे।

..

पदयात्रा में वाराणसी नगर निगम के मेयर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, विधायक अवधेश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, त्रिभुवन राम, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी प्रखर सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी नितीश कुमार, एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी, महानगर जिला संयोजक अशोक पटेल और जिला संयोजक सुरेन्द्र पटेल प्रमुख रूप से शामिल रहे।