सदर तहसील समाधान दिवस: लेखपाल पर 3.5 लाख की वसूली का आरोप, SDM ने दिया जांच का आदेश
- आरोपी ने पहले 50,000 रुपये लेने और बाद में 3 लाख की अतिरिक्त मांग करने का आरोप लगा
- एसडीएम सदर नितिन सिंह ने शिकायत को गंभीर मानते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए
वाराणसी: वाराणसी सदर तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक गंभीर शिकायत सामने आई। जगदीशपुर (थाना चोलापुर) निवासी संजय विश्वकर्मा ने एसडीएम नितिन सिंह को प्रार्थना पत्र देकर लेखपाल सतीश चंद्र पर जमीन दिलाने के नाम पर भारी रकम वसूलने का आरोप लगाया।
लेखपाल पर गंभीर आरोप
संजय विश्वकर्मा ने बताया कि वे मुंबई में नौकरी करते हैं और चोलापुर में उनकी पुश्तैनी जमीन (आराजी नंबर 446) एवं दुकान है। कुछ वर्ष पहले उन्होंने दुकान गांव के एक डॉक्टर को क्लिनिक चलाने के लिए किराए पर दी थी। पिता के निधन के बाद जब वे गांव लौटे तो देखा कि डॉक्टर ने दुकान में मिठाई की दुकान खोल ली है।
संजय के अनुसार, जब उन्होंने आपत्ति जताई तो डॉक्टर ने कहा कि जमीन अब उसकी हो चुकी है और वह लेखपाल को इसकी कीमत दे चुका है। इसके बाद लेखपाल ने 18 अक्टूबर 2025 को उनसे 50,000 रुपये लिए और कुछ दिन बाद 24 अक्टूबर को दानगंज बुलाकर 3 लाख रुपये और मांगने की बात कही। एसडीएम सदर नितिन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी किए।
149 शिकायतें, एक भी मौके पर निस्तारित नहीं
सदर तहसील में समाधान दिवस पर कुल 149 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। अधिकारियों की अनुपलब्धता और विभागीय जटिलताओं के चलते एक भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। सभी प्रार्थना पत्र सम्बंधित विभागों को आगे की कार्यवाही हेतु भेज दिए गए।
