Movie prime

Varanasi: काशी के विचार बनाएंगे विकसित उत्तर प्रदेश, “समर्थ UP @2047” अभियान में जनता की भागीदारी की अपील

 
Varanasi: काशी के विचार बनाएंगे विकसित उत्तर प्रदेश, “समर्थ UP @2047” अभियान में जनता की भागीदारी की अपील
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य बनाने के लिए शुरू किए गए “समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @2047” महाअभियान में अब काशी की जनता भी अपनी राय और सुझाव सीधे सरकार तक पहुंचा सकेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।

Varanasi: काशी के विचार बनाएंगे विकसित उत्तर प्रदेश, “समर्थ UP @2047” अभियान में जनता की भागीदारी की अपील

QR कोड और ऑनलाइन पोर्टल से आसान होगी भागीदारी

इस अभियान के तहत Varanasi समेत पूरे प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों और कॉलेजों में QR कोड लगाए जाएंगे। इन QR कोड को स्कैन कर नागरिक सीधे ऑनलाइन पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in पर अपने सुझाव दर्ज कर सकेंगे। इसके अलावा, इस विशेष पोर्टल के माध्यम से भी लोग अपने विचार और प्रस्ताव साझा कर सकते हैं।

विकसित यूपी के साथ विकसित वाराणसी का सपना

इस महाअभियान का लक्ष्य न केवल उत्तर प्रदेश को विकसित बनाना है, बल्कि Varanasi जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर को आधुनिक सुविधाओं से जोड़कर 2047 तक विकसित वाराणसी का स्वरूप देना भी है। जनता के सुझावों से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, व्यापार, रोजगार, बुनियादी ढांचे और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में नई दिशा मिलेगी।

Varanasi: काशी के विचार बनाएंगे विकसित उत्तर प्रदेश, “समर्थ UP @2047” अभियान में जनता की भागीदारी की अपील

बेहतरीन सुझावों को मिलेगा सम्मान

विषय विशेषज्ञ और नीति आयोग द्वारा उपयोगी और सार्थक सुझावों का चयन किया जाएगा। Varanasi जनपद और प्रदेश स्तर पर चुने गए सुझावों को सरकार पुरस्कृत करेगी। इस पहल का उद्देश्य जनता के विचारों को नीति निर्माण में शामिल कर एक समृद्ध और विकसित उत्तर प्रदेश का निर्माण करना है।

जनता से सक्रिय भागीदारी की अपील

Varanasi के मंडलायुक्त एस राजलिंगम, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि यह अभियान केवल प्रशासनिक कवायद नहीं, बल्कि जनभागीदारी से उत्तर प्रदेश और वाराणसी को विकसित बनाने का एक बड़ा कदम है। उन्होंने काशीवासियों से अपील की कि वे अपने सुझाव देकर शहर को स्मार्ट, समृद्ध और वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में योगदान करें। प्रत्येक व्यक्ति अधिकतम तीन सुझाव दे सकता है।