Movie prime

वाराणसी: संजय सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मिर्जापुर से सारनाथ तक  पदयात्रा का ऐलान, SIR पर सरकार को घेरा

 
 वाराणसी: संजय सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मिर्जापुर से सारनाथ तक  पदयात्रा का ऐलान, SIR पर सरकार को घेरा
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि पार्टी मिर्जापुर के शहीद उद्यान से काशी के सारनाथ तक पदयात्रा निकालेगी। इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य "रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो" है, जिसके जरिए बेरोजगारी और सामाजिक भेदभाव जैसी समस्याओं पर जनता को जागरूक किया जाएगा।

संजय सिंह ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी डेटा के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल 12 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं, जबकि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा कराए गए SIR में मतदाताओं की संख्या 12 करोड़ 69 लाख बताई गई है। दोनों आंकड़ों में बड़ा अंतर है।

सरकार ने करीब 1 करोड़ 26 लाख मतदाताओं का कोई ब्योरा नहीं दिया। साथ ही, 84 से 86 लाख मतदाताओं को "न मिले" बताकर उनकी रिपोर्ट BLO द्वारा लगाई गई। आप सांसद ने इसे पूरी लिस्ट में गड़बड़ी करार दिया और मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हेरफेर का आरोप लगाया।

इसके अलावा, संजय सिंह ने बांग्लादेश में चल रही घटनाओं पर केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार को इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए।