Movie prime

वाराणसी: साड़ी की दुकान से 50 हजार उड़ाए, नोट गिनते हुए बनाया वीडियो, एक गिरफ्तार

वाराणसी के कुंज गली में साड़ी दुकान से चोरी के बाद आगजनी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोपियों ने 50 हजार रुपये चुराकर सबूत मिटाने के लिए दुकान में आग लगाई और पैसे गिनते हुए वीडियो भी बनाया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 
साड़ी की दुकान
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: शहर के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंज गली, ब्रह्मनाल में स्थित एक साड़ी दुकान में हुई आगजनी की घटना का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि यह महज आग लगने की घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित चोरी और साक्ष्य मिटाने की साजिश थी।

पुरुषोत्तम दास अग्रवाल की साड़ी दुकान का ताला तोड़कर दो भाइयों ने करीब 50 हजार रुपये की नकदी चोरी की और बाद में माचिस से आग लगा दी, ताकि चोरी पर किसी को शक न हो। इतना ही नहीं, चोरी के पैसों को गिनते हुए आरोपियों ने वीडियो भी बनाया, जिसमें एक आरोपी फ्लाइंग किस करता हुआ नजर आ रहा है।

वीडियो बना सबसे बड़ा सुराग

पुलिस को जांच के दौरान उक्त वीडियो हाथ लगा, जिसके आधार पर 27 दिसंबर 2025 की रात करीब 2:20 बजे मुख्य आरोपी राधे यादव पुत्र भोला नाथ, निवासी मुगलसराय (चंदौली) को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने फुफेरे भाई जितेंद्र यादव (निवासी चोलापुर, वाराणसी) के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

दुकान में करते थे काम, उसी का उठाया फायदा

आरोपी ने बताया कि दोनों भाई पहले उसी साड़ी दुकान में काम करते थे और दुकान की पूरी जानकारी थी। इसी का फायदा उठाकर चोरी की और फिर आग लगाकर फरार हो गए।

34 हजार नकद और मोबाइल बरामद

पुलिस ने आरोपी के पास से 34 हजार रुपये नकद और एक नीले रंग का नारजो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया है। दूसरा आरोपी जितेंद्र यादव फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

आगजनी से फैलाई गई थी दहशत

मंगलवार तड़के दुकान में आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। शुरुआती जांच में आगजनी की आशंका थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता से पूरा मामला उजागर हो गया।