Movie prime

वाराणसी में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 8 लाख की ठगी, कॉलेज फ्रेंड समेत 5 पर फ्रॉड का केस दर्ज

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर एक युवती से 8 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। कॉलेज फ्रेंड समेत पांच नामजद पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

 
शेयर ट्रेडिंग
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: कैंट थाना क्षेत्र में शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर एक युवती से 8 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद समेत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता आस्था सिंह, निवासी सुहवल थाना क्षेत्र, गाजीपुर के अनुसार वर्ष 2022 में बीकॉम की पढ़ाई के दौरान वाराणसी में उसकी दोस्ती एक कॉलेज छात्र आदित्य यादव से हुई थी। इसी दौरान आदित्य ने उसे शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया और अपने घर ले जाकर अपनी मां और बहन से मिलवाया।

आस्था का आरोप है कि आदित्य और उसके परिजनों ने मिलकर अलग-अलग बैंक खातों और यूपीआई आईडी पर निवेश के नाम पर पैसे जमा कराए। शुरुआत में कुछ रकम वापस कर भरोसा दिलाया गया, लेकिन बाद में भुगतान बंद कर दिया गया। पीड़िता के मुताबिक उसने विभिन्न खातों में कुल 12.43 लाख रुपये दिए, जिनमें से 8,13,218 रुपये अब तक वापस नहीं मिले हैं।

पैसे न मिलने पर जब परिजनों ने आरोपियों से संपर्क किया तो टालमटोल की गई। इसके बाद पीड़िता ने कैंट थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आदित्य यादव, अरविंद कुमार यादव, आदित्य की मां, बहन और अन्य सहयोगियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।