वाराणसी में शिव सेना ने मनाया विजय दिवस, ज्ञानवापी मुद्दे पर लिया संकल्प
वाराणसी में शिव सेना ने महावीर मंदिर परिसर में ‘विजय दिवस’ मनाया, जिसमें सुंदरकांड पाठ और हवन किया गया। मंडल प्रभारी अजय चौबे ने 1992 की घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और ज्ञानवापी मामले पर संगठन की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
वाराणसी: वाराणसी में शिव सेना के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को ‘विजय दिवस’ कार्यक्रम आयोजित किया। यह आयोजन महावीर मंदिर परिसर में किया गया, जहां हवन, सुंदरकांड पाठ और प्रार्थना सभा हुई। कार्यक्रम में संगठन की महिला इकाई और भवानी सेना के सदस्यों ने भी भाग लिया।
शिव सेना के वाराणसी मंडल प्रभारी अजय चौबे ने कहा कि संगठन ने यह दिवस उन लोगों के सम्मान में मनाया है जिन्होंने 1992 की अयोध्या घटना के दौरान अपने प्राण गंवाए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सांस्कृतिक आस्था और धार्मिक स्थलों से जुड़े मुद्दों पर संगठन की प्रतिबद्धता व्यक्त करना था।
ज्ञानवापी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि शिव सेना कानूनी प्रक्रिया और न्यायिक समाधान के प्रति विश्वास रखते हुए मुक्ति के संकल्प के साथ कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से आस्था से जुड़े मामलों पर अपनी बात रखने का प्रयास जारी रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठान किए गए। आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। स्थानीय प्रशासन ने भी स्थिति पर नजर बनाए रखी।
