Movie prime

वाराणसी: रिटायर्ड शिक्षक के बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, 20 लाख के जेवरात गायब

वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के आवास के पास रिटायर्ड शिक्षक के बंद मकान से चोर 50 हजार नकद और करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए।

 
वाराणसी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के आवास के पास स्थित चांदमारी इलाके में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक के बंद मकान को निशाना बनाते हुए करीब 50 हजार रुपये नकद और लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए।

श्री कृष्णापुरम कॉलोनी, दादूपुर चांदमारी निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक नंदलाल उपाध्याय 10 जनवरी को पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने पैतृक गांव कटौना गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़ दिया। पड़ोस में रहने वाले उनके बड़े भाई वीरेंद्र उपाध्याय ने घर का ताला टूटा देख इसकी सूचना दी।

मंगलवार दोपहर घर लौटने पर नंदलाल उपाध्याय ने देखा कि मुख्य गेट और कमरों के ताले टूटे हुए थे तथा सामान बिखरा पड़ा था। चोर पत्नी, बहू और पोती के सोने की चार चेन, दस अंगूठियां, हार, मंगलसूत्र, कान की बालियां, मांगटीका, नथिया समेत चांदी की पायल, कटोरी, प्लेट और गिलास उठा ले गए।

सूचना मिलते ही डायल 112 पर कॉल की गई। शिवपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए पुलिस गश्त की कमी को जिम्मेदार ठहराया।

शिवपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।