Varanasi: सिगरा में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने खुलेआम गांजा बेचने वालों को दबोचा, पुलिस को सौंपा
Aug 23, 2025, 23:30 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
Varanasi: वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। तुलसी उद्यान के पास सड़क किनारे मेज लगाकर खुलेआम गांजा बेच रहे दो युवकों को विधायक ने रंगे हाथों पकड़ा। घटना के समय दोनों युवक न केवल गांजा बेच रहे थे, बल्कि स्वयं भी इसका सेवन कर रहे थे। आसपास मौजूद लोग विधायक को देखकर भागने लगे।
सौरभ श्रीवास्तव को कई दिनों से Varanasi के सिगरा क्षेत्र में गांजा तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। शनिवार को सूचना के आधार पर वे तुलसी उद्यान पहुंचे और दो युवकों को 18 पैकेट गांजे के साथ पकड़ लिया। विधायक ने तत्काल पुलिस को बुलाकर दोनों को उनके हवाले कर दिया। उन्होंने पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कड़ा एक्शन लेने की अपील की।
सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, "थाना-चौकी से चंद कदम दूर इस तरह खुलेआम नशे का कारोबार चल रहा था, जो चिंताजनक है। Varanasi पुलिस को इस पर सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए।" इस घटना ने क्षेत्र में नशे के कारोबार पर सवाल खड़े किए हैं, और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।
