Movie prime

थार पर बैठकर कॉलोनी में मना रहे थे बर्थडे पार्टी, मना करने पर मारपीट- चार युवक गिरफ्तार

वाराणसी: वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र की शीतल नगर कॉलोनी में बर्थडे पार्टी के दौरान नशे में धुत युवकों ने थार गाड़ी के बोनट पर बैठकर स्टंट किए और मना करने पर मारपीट की। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया और थार गाड़ी जब्त कर जांच शुरू की।
 
 
वाराणसी न्यूज
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र की चांदमारी स्थित शीतल नगर कॉलोनी में देर रात एक बर्थडे पार्टी के दौरान हंगामा हो गया। पार्टी में शामिल कुछ युवकों ने शराब के नशे में थार गाड़ी के बोनट पर बैठकर कॉलोनी में शोरगुल करने लगे। जब स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने विरोध करने वालों से मारपीट शुरू कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

कॉलोनी में थार से स्टंट और गालियां
शीतल नगर कॉलोनी निवासी बीटेक छात्र विनीत उपाध्याय ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके पड़ोसी अशोक कुमार चतुर्वेदी जो सेना में मेजर हैं, वर्तमान में लखनऊ में तैनात है, के घर में कुछ छात्र किराए पर रहते हैं। ये छात्र अक्सर देर रात तक पार्टी करते हैं और कॉलोनी में हंगामा करते हैं।

रविवार रात भी युवकों ने थार गाड़ी के बोनट पर बैठकर कॉलोनी में स्टंट किए और शराब के नशे में गालियां दीं। जब विनीत ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए परिजनों के साथ भी हाथापाई हुई।

पुलिस ने थार जब्त की, चार आरोपी पकड़े गए

सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने मौके पर खड़ी थार गाड़ी को जब्त कर थाने भेज दिया। विनीत ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उनके घर में रहने वाली छात्राओं से भी ये युवक अक्सर भद्दे कमेंट करते हैं और कॉलोनी में डर का माहौल बना रखा है।

शिवपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि विनीत की तहरीर पर आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में शामिल चार आरोपी-  नितिन, जयप्रकाश, चेतन और शिवम सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।