Movie prime

स्मार्ट सिटी वाराणसी: पार्किंग अव्यवस्था पर लगेगी लगाम, नगर आयुक्त ने कसी कमर

 
dddd
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में पार्किंग प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर में पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए।

बैठक में सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर 360 कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। इस पर नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियंता को तत्काल कैमरों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चौकाघाट से लहरतारा तक निर्मित फ्लाईओवर के नीचे कई स्थानों पर पार्किंग स्थल और हरियाली विकसित की जाएगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी को विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।

cc

बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि शहर में कई स्थानों पर बिना अनुमति के अवैध पार्किंग संचालित हो रही हैं। इस पर नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) ने कैंट रोपवे के सामने पार्किंग स्थल विकसित करने का सुझाव दिया, जिसे नगर आयुक्त ने मंजूरी दी। साथ ही, कोतवाली थाना के सामने जहाँ वर्तमान में PAC की गाड़ियाँ खड़ी होती हैं, वहाँ नया पार्किंग स्थल बनाए जाने के निर्देश भी दिए गए।

इसके अलावा, पीलर संख्या 49-50 से बसों के यू-टर्न स्थान को बदलकर पीलर संख्या 65-66 के बीच रेलिंग हटाने का सुझाव दिया गया, ताकि यातायात सुचारू रहे।

डंपिंग यार्ड और निजी पार्किंग के लिए दिशानिर्देश

पुलिस लाइन में खड़ी पुरानी गाड़ियों के लिए डंपिंग यार्ड की व्यवस्था करने पर भी चर्चा हुई। इस संदर्भ में पुरानी गाड़ियों की नीलामी कराने का निर्णय लिया गया।
साथ ही, निजी पार्किंग खोलने वालों के लिए भूमि निर्धारण के मानक तय किए गए —

- दोपहिया वाहन के लिए 4 वर्ग मीटर,

- चारपहिया वाहन के लिए 23 वर्ग मीटर,

- बसों के लिए 30 वर्ग मीटर भूमि आवश्यक होगी।

बैठक में सड़कों के किनारे नाइट पार्किंग के लिए अधिक से अधिक स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए गए, ताकि रात में सड़क किनारे वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति न बने।

cc

बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान सिंह, अपर नगर आयुक्त संगम लाल, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, जोनल अधिकारी दशाश्वमेध मृत्युंजय नारायण मिश्र, मुख्य अभियंता स्मार्ट सिटी अमरेन्द्र तिवारी, पीटीओ परिवहन अखिलेश पांडेय, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जितेन्द्र सिंह और नायब तहसीलदार नगर निगम शेषनाथ यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।