वाराणसी: टेलीग्राम टास्क के जाल में फंसा युवक, 4.60 लाख की साइबर ठगी
वाराणसी के लंका क्षेत्र में टेलीग्राम टास्क ग्रुप के जरिए एक युवक से 4.60 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। निवेश का लालच देकर जालसाजों ने रकम हड़प ली। पीड़ित की शिकायत पर लंका थाने में केस दर्ज किया गया है।
वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट स्थित सत्यम नगर कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार जायसवाल साइबर ठगों के जाल में फंसकर 4.60 लाख रुपये गंवा बैठे। ठगी की यह वारदात टेलीग्राम पर भेजे गए एक मैसेज लिंक से शुरू हुई, जिसने उन्हें एक फर्जी निवेश ग्रुप तक पहुंचा दिया।
पीड़ित के अनुसार, बीते वर्ष 14 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें दिए गए लिंक को क्लिक करते ही वह टेलीग्राम चैनल ‘मेगा इंडिया लिमिटेड टास्क ग्रुप’ से जुड़ गए। ग्रुप में मौजूद लोगों ने उन्हें छोटे-छोटे ऑनलाइन टास्क के जरिए निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच दिया। शुरुआती टास्क पूरे करने पर कुछ रिटर्न मिलने से उनका भरोसा बढ़ गया और उन्होंने चरणबद्ध तरीके से कुल 4.60 लाख रुपये निवेश कर दिए।
इसके बाद जब नए टास्क के नाम पर लगातार और पैसे मांगे जाने लगे, तो प्रदीप को ठगी का शक हुआ। उन्होंने तुरंत साइबर सेल को इसकी जानकारी दी और लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर लंका थाने में अज्ञात साइबर जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि टेलीग्राम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निवेश के नाम पर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लोगों से अपील की गई है कि किसी भी अनजान लिंक, ग्रुप या निवेश प्रस्ताव पर भरोसा करने से पहले सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर सेल या नजदीकी थाने को दें।
