वाराणसी: देव दीपावली पर इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन, कहां मिलेगी पार्किंग ? कौन सा रास्ता रहेगा बंद? जानिए पूरी डिटेल यहां
वाराणसी। कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के पावन पर्व पर 5 नवंबर 2025 को वाराणसी में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान और दीपदान के लिए पहुंचेंगे। इस मौके पर यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने शहर में भारी भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। बाहरी जनपदों से आने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान, शहर के अंदर बैरियर और पार्किंग व्यवस्था लागू की गई है, ताकि आमजन का आवागमन सुगम रहे।
बाहरी जनपदों से आने वाले वाहनों का डायवर्जन
- गाजीपुर, मऊ से चंदौली, सोनभद्र जाने वाले: बड़े वाहन संदहा से रिंग रोड via रखौना ओवरब्रिज। चार पहिया वाहन बाएं रिंग रोड से।
- आजमगढ़ से चंदौली, सोनभद्र: बड़े वाहन आजमगढ़ अंडरपास (बावन बीघा) से दाएं रिंग रोड via रखौना। चार पहिया बाएं रिंग रोड।
- जौनपुर से चंदौली, सोनभद्र: बड़े वाहन हरहुआ से रखौना ओवरब्रिज। चार पहिया रिंग रोड बाएं।
- गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर से भदोही, मिर्जापुर, प्रयागराज: सभी बड़े वाहन रिंग रोड via हरहुआ-बाबतपुर।
- चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर से गाजीपुर आदि: NH-02 से रखौना रिंग रोड।
- प्रयागराज से गाजीपुर आदि: NH-02 से रखौना अंडरपास रिंग रोड।
- भदोही से गाजीपुर आदि: रिंग रोड के माध्यम से।
सभी बड़े और मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह वर्जित।
शहर के अंदर डायवर्जन और बैरियर
- शूजाबाद चौकी: राजघाट की ओर कोई वाहन नहीं, रामनगर की ओर डायवर्ट। पार्किंग P-29 लंका मैदान।
- भदऊ चुंगी: भैसासुर घाट की ओर वर्जित। पार्किंग P-27 रेलवे कॉलोनी।
- लाट भैरव/कज्जाकपुरा: भदऊ चुंगी की ओर नहीं। पास युक्त वाहन ही नमो घाट।
- गोलगड्डा तिराहा: विशेश्वरगंज की ओर नहीं, लकड़मंडी यू-टर्न।
- मैदागिन चौराहा: गौदौलिया की ओर नहीं, कबीर चौरा/विशेश्वरगंज डायवर्ट। चार पहिया P-10 टाउनहॉल।
- गोदौलिया: दशाश्वमेध की ओर पूरी तरह बंद। दो पहिया P-06 मल्टीलेवल।
- अस्सी क्षेत्र: ब्रॉडवे, पद्मश्री, नगवा आदि से अस्सी की ओर वर्जित। पार्किंग P-18 रविन्द्रपुरी।
- अन्य प्रमुख पॉइंट्स: लक्सा, सोनारपुरा, लहुराबीर, बेनिया आदि पर सख्त डायवर्जन।
ऑटो और ई-रिक्शा के वैकल्पिक रूट
1. गोलगड्डा-लकड़मंडी-संपूर्णानंद-लहुराबीर-मैदागिन-विशेश्वरगंज।
2. लहुराबीर-मलदहिया-सिगरा-रथयात्रा-मंडुआडीह-लंका।
3. लंका-नरिया-भिखारीपुर-मंडुआडीह-कैंट स्टेशन।
4. लंका-नरिया-चौदपुर।
5. अंध्रापुल-नदेसर-मिंट हाउस-गिलट बाजार।
6. चौकाघाट-ताड़ीखाना-पाण्डेयपुर।
वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र
शूजाबाद-राजघाट, भदऊ चुंगी-नमो घाट, गोलगड्डा-मैदागिन-गौदौलिया, अस्सी-रविदास घाट, लहुराबीर-बेनिया आदि क्षेत्रों में वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित।
पार्किंग व्यवस्था (कुल 30+ स्थल)
- घाट की ओर: P-01 एंग्लो बंगाली (100 चार पहिया), P-06 बेनियाबाग (500 चार पहिया, 15:00 तक), P-10 टाउनहॉल (200 चार पहिया)।
- मैदागिन क्षेत्र: P-11 हरिश्चंद्र कॉलेज (VVIP 50), P-13 संस्कृत विश्वविद्यालय (200 चार पहिया)।
- अस्सी-सामने घाट: P-18 रविन्द्रपुरी (250 चार पहिया), P-29 लंका मैदान रामनगर (500 दो पहिया)।
- नमो घाट/VVIP: P-25 हेलीपैड (70 चार पहिया), P-27 रेलवे मैदान।
महत्वपूर्ण प्रतिबंध
- मैदागिन-गोदौलिया बीच कोई वाहन नहीं चलेगा।
- भदऊ चुंगी-नमो घाट: 13:00 से बंद, केवल पैदल।
- सामने घाट पुल (लंका की ओर): 13:00 से बंद, केवल पैदल।
- मालवाहक: 11:00 तक निकासी, उसके बाद प्रवेश वर्जित।
- मैदागिन-गोदौलिया-अस्सी मार्ग: दोपहर 14:00 से रात 22:00 तक बंद।
डीटेल में जानिए किन-किन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन
1. शूजाबाद पुलिस चौकी- शूजाबाद चौकी से किसी भी प्रकार के वाहन को राजघाट की तरफ नहीं आने दिया दिया जायेगा, इन वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पार्किंग P-29 लंका मैदान रामनगर में ही पार्क कराये जायेंगें।
2. भदऊ चुंगी तिराहा- भदऊ चुंगी से भैंसासुर घाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को पार्किंग P-27 रेलवे कॉलोनी के मैदान में पार्क कराया जायेगा। समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगें।
3. लाट भैरव चौकी/कज्जाकपुरा- ओवरब्रिज के नीच लाट भैरव चौकी/कज्जाकपुरा ओवरब्रिज की ओर से किसी भी प्रकार के वाहन भदउचुंगी की तरफ नही जाने दिया जायेगा। समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगें।
4. जलालीपुर ओवरब्रिज ढलान के पास डायवर्जन- जलालीपुर ओवरब्रिज ढलान के आगे किसी प्रकार के वाहन को भदउचुंगी की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा तथा भदउचुंगी की तरफ जाने वाले दो पहिया वाहनों को P-28 जलालीपुरा ओवरब्रिज के ऊपर पार्क कराया जायेगा। समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगें।
5. गोलगड्डा तिराहा- गोलगड्डा से किसी भी किसी प्रकार के वाहनों को विशेवरगंज की तरफ नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को यू-टर्न कराकर लकडमण्डी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगें।
6. लकडमण्डी तिराहा- लकड़मण्डी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोलगड्डा, भदउचुंगी की तरफ नहीं जाने दिये जायेगा इन वाहनों को वहीं से डायवर्ट कराकर कैण्ट ओवरब्रिज होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें। समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगें।
7. विशेश्वरगंज तिराहा- मछोदरी की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को विशेश्वरगज तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को गोलगड्डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
8. मैदागिन चौराहा- मैदागिन चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहनों को थाना चौक होते हुये गौदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। जिनमें चार पहिया/तीन पहिया/पैडल रिक्शा शामिल है, को कबीर चौरा एवं विशेषरगंज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। चार पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्किंग P-10 में पार्क कराये जायेंगे।
9. काशिका तिराहा- कशिका से पिपलानी, कबीर चौरा की तरफ कोई भी वाहन नही जायेगें।
10. लहुराबीर चौराहा - लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के चाररातीन पहिया वाहनों को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को मलदहिया चौराहा एवं कशिका तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
11. बेनिया तिराहा- बेनिया तिराहे से किसी भी प्रकार के चार/तीन पहिया वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों में से चार पहिया प्राइवेट वाहनों को बेनिया पार्किंग P-06 में पार्क कराया जाएगा तथा तीन पहिया वाहन को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
12. रामापुरा चौराहा- रामापुरा चौराहे से गोदौलिया की तरफ किसी दशा में चार पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को लक्सा एवं बेनिया तिराहा की तरक डायवर्ट कर दिया जायेगा।
13. गोदौलिया चौराहा- गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को किसी भी दशा में मैदागिन व दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों रामापुरा एवं सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। दो पहिया वाहनों को गौदोलिया स्थित मल्टीलेवेल पार्किंग P-06 में ही पार्क कराया जायेगा।
14. लक्सा तिराहा - लक्सा तिराहा से रामापुरा की तरफ किसी दशा में कोई भी वाहन को नहीं दिया जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को गुरूबाग एवं औरंगाबाद की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
15. सोनारपुरा तिराहा- सोनारपुरा तिराहा से गोदौलिया चौराहा की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को ब्रॉडवे तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
16. अग्रवाल तिराहा- अग्रवाल तिराहा से अस्सी की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को ब्रॉडवे तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
17. ब्रॉडवे तिराहा- ब्रॉडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को पार्किंग स्थल P-18 ब्राडवे से रविन्द्रपुरी कालोनी के सामने सड़के के दोनो तरफ वाहन को पार्क किये जायेगें।
18. पद्मश्री चौराहा- पद्मश्री चौराहा से अस्सी की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
19. बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा- बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा से अस्सी की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
20. नगवा तिराहा ट्रामा सेन्टर तिराहा- नगवा तिराहा से रविदास गेट की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा इन वाहनों को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
22. सामने घाट पुल पूर्वी (शास्त्री चौक)- सामने घाट पुल के पूर्वी (रामनगर की तरफ) से सभी प्रकार के यातयात को जिनमे दो पहिया, पैदल रिक्शा, ई-रिक्शा, ऑटो आते है पुल के रास्ते से लंका की तरफ नही आयेगें। इन वाहनों को पार्किंग स्थल P-29 लंका मैदान, रामनगर में पार्क किये जायेगें।
