Movie prime

वाराणसी: गंगा आरती के दौरान मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, 5 लाख के 6 फोन बरामद

 
 वाराणसी: गंगा आरती के दौरान मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, 5 लाख के 6 फोन बरामद
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के अभियान के तहत दशाश्वमेध पुलिस ने एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी के 6 महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये है।

पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के क्रम में डीसीपी काशी जोन की देखरेख और एसीपी दशाश्वमेध तथा थानाध्यक्ष दशाश्वमेध के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ओम कुमार महतो (उम्र लगभग 19 वर्ष), पुत्र विक्रम नोनिया, निवासी ग्राम तीन पहाड़, थाना राजमहल, जिला साहेबगंज (झारखंड) के रूप में हुई है।

मुकदमा बीएनएस के तहत थाना दशाश्वमेध में दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह कानपुर, रायबरेली, वाराणसी सहित अन्य जगहों पर त्योहारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मोबाइल चोरी करता है। चोरी के बाद मोबाइल को एल्यूमिनियम फॉयल में लपेटकर नेटवर्क ब्लॉक कर देता है और फिर उसे बेचकर गुजारा करता है।

आरोपी ने बताया कि ये सभी 6 मोबाइल उसने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने आए श्रद्धालुओं और पर्यटकों से चुराए थे। वह नए साल पर भी चोरी की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा।

बरामद मोबाइल फोन:
- 4 एप्पल आईफोन (स्लेटी, काला, हल्का आसमानी रंग)
- 2 सैमसंग मोबाइल (काला और क्रीम कलर)

आरोपी का आपराधिक इतिहास:
- मुकदमा सं. 37/2023 धारा 34/411/413/414 भादवि, थाना रावतपुर, कानपुर
- मुकदमा सं. 405/2024 धारा 109/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना रावतपुर, कानपुर
- मुकदमा सं. 548/2019 धारा 41/411/413 भादवि, थाना कोतवाली, रायबरेली

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, उ0नि0 सुनील कुमार गुप्ता, अनुज मणि तिवारी, शिव स्वरूप पांडेय, रवि सिंह सहित अन्य कांस्टेबल शामिल थे।