Movie prime

वाराणसी में छठ पूजा के लिए स्कूलों में विशेष अवकाश घोषित

 
School Closed
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी I लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी में स्कूलों के लिए विशेष अवकाश की घोषणा की गई है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) भोलेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी किया है कि जनपद के सभी इंटर तक के विद्यालयों में 27 अक्टूबर (सोमवार) को केवल दोपहर 12 बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी, जबकि 28 अक्टूबर (मंगलवार) को पूर्ण अवकाश रहेगा। 

यह व्यवस्था छठ पर्व के दौरान शहर में यातायात परिवर्तन और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर की गई है, ताकि छात्रों और अभिभावकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीआईओएस ने स्पष्ट किया कि यह आदेश वाराणसी जनपद के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों पर लागू होगा।

उल्लेखनीय है कि छठ महापर्व का आरंभ आज नहाय-खाए के साथ हो चुका है। व्रती 27 अक्टूबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे और 28 अक्टूबर को प्रभात में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करेंगे। पर्व के दौरान गंगा घाटों पर भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन योजना भी लागू की है।