Movie prime

Varanasi: काशी आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, 72 दिनों बाद कल से फिर शुरू होगा गंगा में नौका संचालन

 
Varanasi: काशी आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, 72 दिनों बाद कल से फिर शुरू होगा गंगा में नौका संचालन
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: काशी आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। 23 सितंबर से गंगा में नौका और मोटरबोट संचालन फिर से शुरू होगा। हालांकि, सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक ही नौकाओं का संचालन होगा और शाम 5:30 बजे तक सभी नावों को घाट पर खड़ा करना होगा। गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण 11 जुलाई से नाव संचालन पर रोक थी।

50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन

रविवार को दशाश्वमेध स्थित जल Varanasi पुलिस परिसर में मांझी समाज, मोटरबोट मालिकों और निषाद समाज के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि नावों की क्षमता के 50 प्रतिशत पर्यटकों को ही बैठाने की अनुमति होगी। सभी यात्रियों के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य होगा। एसीपी जल पुलिस शुभम सिंह ने स्पष्ट किया कि अगले एक सप्ताह तक किसी भी नाव को गंगा आरती के दौरान घाट पर लगाने की अनुमति नहीं होगी।

सुरक्षा और साफ-सफाई पर जोर

Varanasi जल पुलिस प्रभारी शशि प्रताप सिंह ने कहा कि नाविकों को नशे की हालत में किसी भी यात्री को नाव पर बैठाने की अनुमति नहीं होगी, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। नावों और मोटरबोटों की मरम्मत, रंगरोगन और सर्विसिंग का कार्य सोमवार तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, यात्रियों के चढ़ने-उतरने वाले स्थानों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी बोट मालिकों की होगी।

यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

इंस्पेक्टर राजकिशोर पांडेय ने Varanasi के नाविकों को निर्देश दिए कि वे यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता न करें। बैठक में मांझी समाज के प्रमोद मांझी समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। यह कदम पर्यटकों को सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने के लिए उठाया गया है।