Movie prime

वाराणसी : रिंग रोड पर दर्दनाक हादसा, वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत
 

 
Accident
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। रिंग रोड फेज-2 पर खेवशीपुर गांव के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से टीवीएस एक्सल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई।

रात एक बजे हुआ हादसा

हादसा शनिवार देर रात करीब एक बजे का है। जानकारी के अनुसार, जंसा थाना क्षेत्र के भडाव गांव निवासी सहती यादव (52) और रामविलास गुप्ता (40) टीवीएस एक्सल से अकेलवा से लोहरापुर जा रहे थे। इसी दौरान रिंग रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि रामविलास गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सहती यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

घटना की सूचना मिलते ही लोहता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सहती यादव को दिनदयाल अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच में जुटी

थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही, हादसे में शामिल वाहन की पहचान और चालक की तलाश के लिए पुलिस जांच में जुटी है।