Movie prime

वाराणसी: चोलापुर में जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत दो घायल

 
वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र के मोहनीडीह गांव में जमीन को लेकर विवाद मारपीट में बदल गया। विवाद के दौरान एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र के मोहनीडीह गांव में जमीन को लेकर विवाद मारपीट में बदल गया। विवाद के दौरान एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला ने लगाया मारपीट का आरोप

मोहनीडीह निवासी सोनी पांडे, पत्नी स्वर्गीय प्रिंगी पांडे, ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि सहन की जमीन के विवाद में गांव के गोमेध और शशांक (पुत्र स्वर्गीय विशिष्ट पांडे) ने उनके साथ मारपीट की।

बीच-बचाव में आए नवनीत पांडे भी घायल

सोनी पांडेय ने बताया कि मारपीट के दौरान जब नवनीत पांडे (पुत्र श्रृंगी पांडे) बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपितों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पीड़िता की लिखित शिकायत पर चोलापुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उप निरीक्षक पवन कुमार को जांच सौंपी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हो रही है, आगे की कार्रवाई की जाएगी।