Movie prime

वाराणसी: शादी समारोह से लौटते वक्त वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र में टेढ़वा पुल के पास शनिवार रात गलत दिशा से आए तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। दोनों जौनपुर के निवासी थे और शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
 
टेढ़वा पुल
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: बाइक से वाराणसी से जौनपुर जा रहे दो युवकों की फूलपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर टेढ़वा पुल के पास गलत दिशा से आए अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर स्वजन को सूचना दी।

जौनपुर के सरायख्वाजा थाना अंतर्गत ग्राम बैजापुर निवासी अमन सिंह (27 वर्ष) पुत्र मुरारी सिंह व प्रीतम सिंह (20 वर्ष) पुत्र शीतल सिंह शनिवार की देर रात 12:40 बजे अपाचे बाइक से वाराणसी से किसी शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। अभी दोनों फूलपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के टेढ़वा पुल के पास पहुंचे ही थे। तभी रांग साइड से तेर रफ्तार आ रहे किसी बड़े वाहन (ट्रेलर या हाईवा) ने जोरदार टक्कर मार दी। 

घटना की सूचना मिलते हीबाबतपुर चौकी इंचार्ज सत्यजीत सिंह व इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को पीएचसी पिंडरा ले गए जहां डाक्टरों ने रात 1 बजे दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

स्वजन को सूचना देने के बाद पुलिस दोनों शवों को शिवपुर स्थित मर्चरी हाउस पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। अमन सिंह तीन भाइयों में तीसरे नंबर पर था। वहीं, प्रीतम सिंह दो भियों में दूसरे नंबर पर था। दोनों युवक अपनी पढाई की तैयारी कर रहे थे। बाइक को टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी के जरिए जांच में जुट गई है।