Movie prime

Varanasi: उर्दू शिक्षक की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा, पत्नी ने रची साजिश, रॉड और चाकू से की हत्या

 
Varanasi: उर्दू शिक्षक की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा, पत्नी ने रची साजिश, रॉड और चाकू से की हत्या
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाहबाग में गुरुवार रात एक सनसनीखेज वारदात में उर्दू शिक्षक दानिश रजा (40) की उनकी पत्नी रूबीना ने धारदार हथियार से गला रेतकर और रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी। सिगरा पुलिस ने शुक्रवार देर शाम आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। दानिश की बहन अंदलीब जहरा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Varanasi पुलिस के अनुसार, दानिश रजा बादशाहबाग स्थित फरोग-ए-उर्दू मदरसा में शिक्षक थे और अपने परिवार के साथ पास के मकान में रहते थे। भूतल पर पत्नी रूबीना और दो बच्चों (8 साल की बेटी और 5 साल का बेटा) के साथ रहते थे, जबकि ऊपरी मंजिल पर उनके माता-पिता और दो बहनें रहती थीं। शुक्रवार सुबह 9 बजे मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दानिश का शव फोल्डिंग चारपाई पर पड़ा मिला। उनके सिर, गले, चेहरे और सीने पर गहरे जख्म थे, और कमरे में खून के छींटे बिखरे थे।

Varanasi: उर्दू शिक्षक की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा, पत्नी ने रची साजिश, रॉड और चाकू से की हत्या

Varanasi के थाना सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि हत्या गुरुवार रात को अंजाम दी गई, क्योंकि खून सूख चुका था। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। शुरुआती जांच में करीबियों पर शक हुआ, और पत्नी रूबीना से पूछताछ में उसने गुनाह कबूल लिया। रूबीना ने बताया कि पति दानिश आए दिन उसकी पिटाई करते थे और उसे प्रताड़ित करते थे। गुरुवार शाम को भी मारपीट के बाद उसने रात में सोते समय पहले रॉड से दानिश के सिर पर वार किया, फिर चाकू से गले और शरीर पर कई वार किए।

Varanasi पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और रूबीना के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। दानिश के परिवार में चार बहनें और दो भाई हैं, जिसमें बड़ा भाई छत्तीसगढ़ में चिकित्सक है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।