Movie prime

वाराणसी: बेसमेंट में बनी दुकानों-रेस्टोरेंट पर VDA की कार्रवाई, कई दुकानदारों को नोटिस

 
VDA
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
वाराणसी: वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने शहर के कई इलाकों में अवैध निर्माण और क्षतिग्रस्त साइकिल ट्रैक को लेकर सख्ती दिखाई है। VDA सचिव, ने बताया कि वर्ष 2017-18 में आशापुर चौराहा से पंचकोसी चौराहा (सब्जी मंडी तक) और लालपुर आवासीय योजना में पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल रोड के किनारे साइकिल ट्रैक बनाया गया था, जो टूटे मिले हैं।

जगह-जगह टूटा साइकिल ट्रैक

सचिव ने बताया कि आशापुर से पंचकोसी चौराहा तक भारी ट्रैफिक के कारण साइकिल ट्रैक टूट गया है। वहीं, लालपुर क्षेत्र के लोगों ने बताया कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समय वहां से अधिक गाड़ियों के गुजरने से ट्रैक का कुछ हिस्सा खराब हो गया था। विकास प्राधिकरण ने क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत और सुधार के लिए टीम को मौके पर भेजने के निर्देश दिए हैं।

बेसमेंट में दुकानों पर होगी कार्रवाई

सचिव ने शहर में ऊंची इमारतों और संकरी सड़कों पर पार्किंग की समस्या को लेकर आई शिकायतों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि अम्बरीश सिंह द्वारा गुरुधाम चौराहा स्थित वुडलैंड शोरूम में पुराने भवन के बेसमेंट में बिना अनुमति दुकानों का निर्माण किया गया है। मौके पर किसी भी तरह की स्वीकृति नहीं मिली, इसलिए विकास अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया गया है।

अवैध पार्किंग और बेसमेंट उपयोग पर भी जांच

आशापुर स्थित दीर्घायु हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया, जहां अस्पताल संचालक ने बताया कि पार्किंग पीछे की ओर है और बेसमेंट में अस्पताल से जुड़े अन्य कार्य किए जा रहे हैं। सचिव ने निर्देश दिया कि अस्पताल के आगे किसी भी तरह की पार्किंग न हो और सभी जरूरी कागज़ात पेशन किए जाएं।

इसी तरह भोजूबीर स्थित महावीर मंदिर रोड पर इनफिनिटी हॉस्पिटल के बेसमेंट में मेडिकल स्टोर और बिजली का कमरा बनाया गया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि पार्किंग बगल में है। प्राधिकरण ने उन्हें भी अस्पताल की वैधता के दस्तावेज़ देने को कहा है।

कई शोरूम और दुकानों को नोटिस

वीडीए सचिव ने साफ कहा है कि जिन भवन मालिकों ने बिना अनुमति बेसमेंट का व्यावसायिक इस्तेमाल किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, जिन सड़कों या ट्रैकों पर नुकसान हुआ है, उन्हें जल्द दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सुद्धीपुर बाइपास पर बने ग्रेट ईस्टर्न शोरूम में बेसमेंट में सरिया की दुकान चल रही है। निर्माणकर्ता गौतम जायसवाल को बिल्डिंग के परमिशन संबंधी कागज़ पेश करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, जंगमवाड़ी (गोदौलिया चौराहा) पर हरि पटेल के भवन के बेसमेंट में रेस्टोरेंट और साड़ी की दुकान चल रही है।

अर्दली बाजार में विनय श्रीवास्तव और बड़ी पियरी (बेनीयाबाग चौक) में लक्ष्मी देवी द्वारा भी बेसमेंट में दुकानें चलाने की शिकायत मिली है। सभी से निर्माण से जुड़े दस्तावेज़ मांगे गए हैं।