वाराणसी: अवैध निर्माण के नाम पर 50 हजार की रिश्वतखोरी, VDA कर्मी बर्खास्त
वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के कर्मचारी विजय कुमार मिश्रा को भवन स्वामी से 50 हजार रुपये घूस मांगने और धमकी देने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया। 58 सेकेंड की कॉल रिकॉर्डिंग जांच में सही पाई गई। VDA उपाध्यक्ष ने भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई का संदेश दिया।
वाराणसी: वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। रामनगर जोन-5 के वार्ड स्थित दुर्गा मंदिर, सुल्तानपुर क्षेत्र में अवैध निर्माण के नाम पर भवन स्वामी से 50 हजार रुपये घूस मांगने के आरोप में VDA कर्मी विजय कुमार मिश्रा को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
भवन स्वामी दीपक कुमार से घूस मांगने और रकम न देने पर निर्माण गिराने की धमकी देने का मामला सामने आने के बाद VDA उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने सख्त रुख अपनाते हुए यह कार्रवाई की। शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराई गई करीब 58 सेकेंड की कॉल रिकॉर्डिंग की जांच में आरोप सही पाए गए।
मामला मार्च 2024 का है, जब दीपक कुमार ने तत्कालीन VDA उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग से लिखित शिकायत की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि 3 मार्च 2024 को VDA कर्मी विजय कुमार मिश्रा ने अवैध निर्माण का हवाला देकर 50 हजार रुपये की मांग की और धमकाया। इस शिकायत के साथ कॉल रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी VDA सचिव डॉ. वी.पी. मिश्रा को सौंपी गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित कर्मचारी ने न सिर्फ घूस मांगी, बल्कि अवैध निर्माण को बढ़ावा देकर विभाग की छवि को भी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद 18 मार्च 2024 को विजय कुमार मिश्रा को निलंबित कर संपत्ति कार्यालय से संबद्ध किया गया था।
जांच के दौरान आरोप पत्र जारी होने के बावजूद आरोपी कर्मचारी अपने पक्ष में कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका। वहीं शिकायतकर्ता दीपक कुमार और उनके भाई विनय कुमार ने अगस्त 2025 में जांच अधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराए। 18 अक्टूबर 2025 को जांच रिपोर्ट उपाध्यक्ष को सौंप दी गई। अंतिम अवसर देने के बावजूद आरोपी ने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई।
VDA उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने स्पष्ट कहा कि भ्रष्टाचार और अवैध निर्माण को बढ़ावा देने वाले कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अन्य कर्मचारियों की भी जांच चल रही है और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई होगी।
