वाराणसी: VIP ड्यूटी में तैनात दरोगा पर दंपती से मारपीट का आरोप, महिला ने दी तहरीर
वाराणसी में वीआईपी ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा पर दंपती से मारपीट का आरोप लगा है। पीड़िता ने डायल 112 पर मदद न मिलने पर आदमपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
वाराणसी: वीआईपी ड्यूटी में तैनात एक उपनिरीक्षक पर दंपती के साथ मारपीट का गंभीर आरोप सामने आया है। पीड़िता महिला ने पहले डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी, लेकिन सहायता न मिलने पर आदमपुर थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
हनुमान फाटक निवासी नेहा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे वह अपने पति सुनील के साथ स्कूटी से जा रही थीं। तेलियाना जीटी रोड के पास स्कूटी पंक्चर हो जाने पर वे पास की एक दुकान पर पंक्चर बनवा रहे थे। इसी दौरान हनुमान फाटक पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक वहां पहुंचे और दंपती से अनावश्यक बहस करने लगे।
आरोप है कि दरोगा ने पहले सुनील के साथ गाली-गलौज और हाथापाई की। जब नेहा ने इसका विरोध किया तो उपनिरीक्षक ने उनके साथ भी मारपीट की और कई थप्पड़ मारे। घटना से आहत दंपती ने तुरंत पुलिस सहायता के लिए 112 नंबर पर कॉल किया, लेकिन कोई मदद नहीं पहुंची।
स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित उपनिरीक्षक पर इससे पहले भी गोलगड्ढा क्षेत्र में युवकों के साथ मारपीट के आरोप लग चुके हैं। मामले को लेकर क्षेत्र में नाराजगी देखी जा रही है।
आदमपुर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
