वाराणसी: ई-रिक्शा छिनैती मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, चोरी का ई-रिक्शा बरामद
वाराणसी I कैंट थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ई-रिक्शा छिनैती के एक पुराने मामले में वांछित चल रहे आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से छिना गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशुतोष पासवान (22 वर्ष), पुत्र जय नाथ पासवान, निवासी पंचकोशी सब्जी मंडी, थाना सारनाथ, वाराणसी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 22 जुलाई 2025 को आशुतोष पासवान, जो पीड़ित का ई-रिक्शा चालक था, अपने साथियों के साथ मिलकर यातायात पुलिस द्वारा सीज किया गया ई-रिक्शा जबरन ले उड़ा था। इस संबंध में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
पुलिस कमिश्नर वाराणसी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के दौरान बुधवार मध्यरात्रि करीब 00:45 बजे पीड़ित की निशानदेही पर आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक कैंट शिवाकान्त मिश्र ने किया। मौके से चोरी का ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया।
