Movie prime

Varanasi: शराब के लिए दोस्तों ने की थी वार्ड ब्वॉय की हत्या, 8 साल बाद कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद

 
Varanasi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: वाराणसी के मंडलीय अस्पताल के वार्ड ब्वॉय जंगबहादुर उर्फ पिंटू की 2017 में हुई निर्मम हत्या के मामले में आठ साल बाद कोर्ट ने फैसला सुना दिया। हत्यारोपी अरुण कुमार हरिजन और नितिन यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने अरुण पर 17,500 रुपये और नितिन पर 27,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जो पीड़ित परिवार को दिया जाएगा। जुर्माना न देने पर अतिरिक्त सजा का प्रावधान है।

अभियोजन के अनुसार, 21 जनवरी 2017 को पिपलानी कटरा स्थित शराब ठेके पर जंगबहादुर और अरुण के बीच विवाद हुआ था। अरुण ने आरोप लगाया कि जंगबहादुर ने उसकी शराब छीन ली, थप्पड़ मारा और उसकी प्रेमिका को अपशब्द बोले। इस बात से नाराज अरुण ने अपने दोस्त नितिन यादव के साथ मिलकर जंगबहादुर को उसकी मौसी के घर में मौत के घाट उतार दिया। दोनों ने मौसी के घर से जेवर भी लूटे और फरार हो गए।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व फोन सर्विलांस के जरिए आरोपियों तक पहुंची। 25 जनवरी 2017 की रात इंस्पेक्टर अरविंद सिंह सिसौदिया ने कंपनी बाग के पास दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अरुण और नितिन पर सिगरा, कोतवाली और आदमपुर थानों में लूट, दुराचार और चोरी जैसे संगीन मुकदमे भी दर्ज हैं, जिनकी सुनवाई चल रही है। तत्कालीन एसएसपी नितिन तिवारी के निर्देश पर दोनों पर गैंगेस्टर एक्ट भी लगाया गया।