Movie prime

Varanasi : इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों का हंगामा, डॅाक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

 
..
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के जलालपुर बाजार स्थित अर्पित हॉस्पिटल में रविवार शाम उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही एसीपी राजातालाब पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह परिजनों को शांत कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

27 दिन पहले हुई थी डिलीवरी

जानकारी के मुताबिक, मृतका सोनाली वर्मा (26) की 23 सितंबर को अर्पित हॉस्पिटल में सी-सेक्शन (ऑपरेशन) से एक बच्ची हुई थी। कुछ दिन तक सब ठीक रहा, लेकिन 8 दिन बाद सोनाली की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। इसके बाद परिवार ने दोबारा उसी अस्पताल में भर्ती कराया।

परिजनों का आरोप 

मृतका के पति संजय वर्मा, निवासी सारंगपुर (थाना जंसा), ने बताया कि सोनाली का इलाज डॉ. उदय पटेल के क्लिनिक में चल रहा था। उन्होंने दावा किया कि पत्नी की हालत बिगड़ने के बावजूद डॉक्टर ने समय पर रेफर नहीं किया।संजय ने कहा,“हमने कई बार अनुरोध किया कि उसे किसी बड़े अस्पताल में भेज दिया जाए, लेकिन डॉक्टर नहीं माने। दो दिन पहले जब हालत ज्यादा खराब हुई, तब जाकर उन्होंने अपने दोस्त के अस्पताल में रेफर किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।”

मौत के बाद भड़के परिजन

रविवार शाम सोनाली की मौत की खबर मिलते ही परिजन शव लेकर अर्पित हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टर से मुलाकात की मांग की। लेकिन डॉक्टर के न मिलने पर उन्होंने अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया और बातचीत के बाद शव को घर भेजवाया गया।

परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। एसीपी राजातालाब ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।