Movie prime

Varanasi : राज्य महिला आयोग ने कबीरचौरा महिला अस्पताल मामले पर लिया संज्ञान, सीएमएस को लगाई फटकार

 
Varanasi : राज्य महिला आयोग ने कबीरचौरा महिला अस्पताल मामले पर लिया संज्ञान, सीएमएस को लगाई फटकार
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : कबीरचौरा मंडलीय महिला अस्पताल के बाहर प्रसव होने की घटना पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने सख्ती दिखाई है। आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन से जवाब-तलब किया है।

सूत्रों के मुताबिक, गीता विश्वकर्मा ने मंडलीय महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. नीना वर्मा से फोन पर बातचीत कर घटना पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि वाराणसी जैसे संवेदनशील जनपद में पर्याप्त व्यवस्थाओं के बावजूद ऐसी लापरवाही असहनीय और अक्षम्य है।

Varanasi: बेटी की शादी हो चुकी, बेटा 18 का… पति ने पत्नी को प्रेमी संग पकड़ा, फिर खुद मंदिर में कराई शादी

आयोग की सदस्य ने डॉ. वर्मा को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस मामले की तत्काल जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, पूरी कार्यवाही से आयोग को अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Varanasi : जिला अस्पताल की लापरवाही आई सामने, भर्ती से इंकार पर टीन शेड के नीचे हुआ गर्भवती का प्रसव

गौरतलब है कि राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा फिलहाल वाराणसी जिले की पर्यवेक्षण प्रभारी भी हैं। ऐसे में आयोग द्वारा मामले को गंभीरता से लिया जाना स्वास्थ्य विभाग पर त्वरित कार्रवाई का दबाव बढ़ा रहा है।