Movie prime

वाराणसी: SIR के विरोध में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, भारी हंगामे के बीच सैकड़ों कार्यकर्ता हिरासत में

 
..
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: वाराणसी में रविवार दोपहर SIR के विरोध में यूथ कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता शास्त्री घाट की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही उन्हें रोक दिया। इसके बाद यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभानु चिब सर्किट हाउस पहुँच गए, जहाँ देखते ही देखते सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए।

..

सर्किट हाउस पर नारेबाज़ी, पुलिस से झड़प

पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता SIR और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते रहे। स्थिति बिगड़ने लगी तो पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को वैन में भरकर हिरासत में ले लिया और उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि तनाव न बढ़े।

..

पुलिस बोली- बिना अनुमति जुटी भीड़

एडीसीपी नीतू कद्द्यान ने बताया कि बिना परमीशन के राजनीतिक कार्यकर्ता सर्किट हाउस पर इकट्ठा होकर नारेबाज़ी कर रहे थे। समझाने के बावजूद वे नहीं माने, जिसके बाद अरेस्टिंग करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है।