Movie prime

Varanasi : घर के बाहर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, 4 महीने पहले हुई थी शादी

 
Varanasi : घर के बाहर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, 4 महीने पहले हुई थी शादी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंघवार गांव में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। घर के बाहर सो रहे 32 वर्षीय युवक की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

खून से लथपथ मिला शव

मृतक की पहचान अनिल भारती (पुत्र छोटेलाल भारती) के रूप में हुई है। वह रोज की तरह रात का भोजन करने के बाद घर के बाहर पेड़ के नीचे सोने गया था। आधी रात बाद हमलावरों ने उस पर हमला किया। उसकी चीख सुनकर परिजन बाहर आए तो देखा कि अनिल खून से लथपथ पड़ा है। आनन-फानन में उसे पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Varanasi : पुलिस मुठभेड़ में चेन स्नेचर रानू गिरफ्तार, लूट की चेन बरामद

गांव में पसरा मातम

अनिल दो भाइयों में छोटा था और करीब चार महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। घटना के समय पत्नी मायके में थी। मौत की खबर सुनकर परिवार और गांव में मातम का माहौल है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

सूचना मिलते ही डीसीपी प्रमोद कुमार, एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह और थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर भेजा गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और गांव में सुरक्षा के मद्देनज़र फोर्स तैनात कर दी गई है।