Movie prime

वाराणसी के फोटोग्राफर विजय यादव गोवर्धन पूजा समिति के मंच पर सम्मानित, 35 सालों की पत्रकारिता को माता-पिता को किया समर्पित

 
Vijay Yadav
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। गंगा तीरे रहने वाले काशी के वरिष्ठ फोटोग्राफर विजय यादव (Vijay Yadav) का गोवर्धन पूजा समिति ने पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। बता दें की विजय यादव ने अपनी पत्रकारिता का एक हिस्सा कोलकाता में गुजरा है। उनकी कई फोटो ने नेशनल स्तर पर वाहवाही बटोरी है। कई वर्ल्डकप और फीफा के मैचों में फोटोग्राफी करने वाले विजय यादव ने इस सम्मान को अपने स्वर्गीय पिता और माता को समर्पित किया। कहा बाबा विश्वनाथ और माता-पिता की कृपा है कि कर्म भूमि से घर लौटने पर ऐसे सम्मानित किया गया। आयोजन समिति और सभी सदस्यों का उन्होंने धन्यवाद दिया है।

vijay yadav

विजय यादव, वाराणसी के दशाश्वमेध क्षेत्र के निवासी हैं। उनके पिता स्वर्गीय सीताराम यादव प्रतिष्ठित अखबार आज में कार्यरत थे। पारिवारिक पत्रकारिता पृष्ठभूमि से प्रेरित होकर विजय यादव ने वर्ष 1989 में अपने करियर की शुरुआत यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ इंडिया (UNI) से की। उनकी प्रतिभा और लगन को देखते हुए वर्ष 2005 में उन्हें पदोन्नति मिली और इसके बाद उन्होंने कोलकाता में बतौर वरिष्ठ फोटोग्राफर कार्यभार संभाला।

Mamata

अपने तीन दशक से अधिक लंबे करियर में विजय यादव ने कई ऐतिहासिक आयोजनों को अपने कैमरे में कैद किया है। उन्होंने दो क्रिकेट वर्ल्ड कप, अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप, और 2008 से 2024 तक हर IPL सीज़न को कवर किया। इसके अलावा वे गंगा सागर मेले जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों की फोटोग्राफी में लगातार 20 वर्षों तक सक्रिय रहे।