Movie prime

टोयोटा इवेंट से पहले वाराणसी की ट्रैफिक व्यवस्था टाइट- पुलिस कमिश्नर ने खुद किया स्थलीय निरीक्षण

 
Varanasi Police
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने नमो घाट पर आयोजित होने वाले जापानी कंपनी टोयोटा के आगामी कार्यक्रम की तैयारियों तथा थाना आदमपुर क्षेत्र में नए ओवरब्रिज के मद्देनज़र यातायात व्यवस्था का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा, पार्किंग, भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक संचालन से जुड़ी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

H

पुलिस आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले सभी मार्गों पर सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया, ताकि आमजन और आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, इंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स, पार्किंग प्रबंधन और यातायात डायवर्जन की स्पष्ट योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना आदमपुर क्षेत्र में बने नए ओवरब्रिज के चलते संभावित ट्रैफिक दबाव को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने प्रभावी वैकल्पिक मार्ग योजना लागू करने, पीक आवर्स में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती करने और विपरीत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
H
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि यातायात व्यवस्था और जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय जरूरी है।उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को सभी प्रमुख चौराहों पर संकेतक, दिशात्मक बोर्ड, रिफ्लेक्टिव कोन और सुरक्षा चिन्ह स्पष्ट रूप से लगाने को कहा, ताकि यातायात व्यवस्था सुरक्षित और सुचारू बनी रहे।
H
इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं अपराध शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त काशी गौरव बंशवाल, पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।