वाराणसी दौरे पर आएंगे उपराष्ट्रपति CP राधाकृष्णन, काशी विश्वनाथ धाम में पूजन के बाद करेंगे धर्मशाला का लोकार्पण
Varanasi News: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 31 अक्टूबर को काशी दौरे पर रहेंगे। वे श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के बाद सिगरा स्थित नाटकोट्टम क्षेत्रम् धर्मशाला का लोकार्पण करेंगे। यह 10 मंजिला धर्मशाला 135 कमरों वाली है और 211 साल पुरानी संस्था द्वारा निर्मित है। प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
Varanasi News: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 31 अक्टूबर को अपने एकदिवसीय काशी दौरे पर रहेंगे। वह इस दौरान सिगरा स्थित नाटकोट्टम क्षेत्रम् धर्मशाला का लोकार्पण करेंगे, जो श्री काशी विश्वनाथ धाम को 211 वर्षों से पूजन सामग्री समर्पित करने वाली संस्था है। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
चार घंटे रहेंगे काशी में, करेंगे बाबा विश्वनाथ का दर्शन
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, उपराष्ट्रपति दोपहर करीब 3 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके बाद वे सीधे श्री काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे, जहां दर्शन-पूजन करने के पश्चात शाम 5 बजे धर्मशाला लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उपराष्ट्रपति रात्रि में वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
धर्मशाला में होंगे 135 कमरे
सिगरा स्थित यह धर्मशाला 10 मंजिला है, जिसमें 135 कमरे बनाए गए हैं। इसका निर्माण नाटकोट्टम क्षेत्रम् ट्रस्ट द्वारा कराया गया है, जो पिछले दो शताब्दियों से बाबा विश्वनाथ को पूजन सामग्री अर्पित करता आ रहा है। इस धर्मशाला का भूमिपूजन अप्रैल 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था। अब इसका लोकार्पण स्वयं देश के उपराष्ट्रपति करेंगे।
तैयारियों में जुटा प्रशासन
उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सोमवार को सर्किट हाउस सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में एयरपोर्ट से विश्वनाथ धाम और सिगरा तक के मार्गों की सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा की गई। चूंकि विश्वनाथ मंदिर से लक्सा होते हुए सिगरा मार्ग पर रोपवे का निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए सुरक्षा और वैकल्पिक मार्गों की विशेष समीक्षा की गई। इसके बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल सिगरा धर्मशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, ग्रीन रूम, पार्किंग, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।
इतिहास से जुड़ी संस्था
नाटकोट्टम क्षेत्रम् पिछले 211 वर्षों से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को पूजन सामग्री अर्पित करता आ रहा है। यह धर्मशाला उसी परंपरा का विस्तार है, जो श्रद्धालुओं को ठहरने की सुविधा के साथ दक्षिण भारत और काशी के बीच आध्यात्मिक संबंधों को और मजबूत करेगी।
