Movie prime

Vishwakarma Puja 2025: Benaras Global Times में धूमधाम से मना विश्वकर्मा पूजा, आदिशिल्पी का हुआ पूजन

 
Vishwakarma Puja 2025: Benaras Global Times में धूमधाम से मना विश्वकर्मा पूजा, आदिशिल्पी का हुआ पूजन
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

 Vishwakarma Puja 2025 : विश्वकर्मा पूजा 2025 के अवसर पर बुधवार को Benaras Global Times के दफ़्तर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान में इस्तेमाल होने वाले सभी तकनीकी उपकरणों की विधिवत पूजा कर भगवान विश्वकर्मा से कार्य की सफलता और प्रगति की कामना की गई।

Vishwakarma Puja 2025: Benaras Global Times में धूमधाम से मना विश्वकर्मा पूजा, आदिशिल्पी का हुआ पूजन

इस अवसर पर कैमरे, ट्राइपॉड, माइक और कंप्यूटर सहित सभी तकनीकी उपकरणों का पूजन किया गया। भगवान विश्वकर्मा, जिन्हें तकनीक और शिल्प के देवता माना जाता है, की इस पूजा में संगठन के सभी साथियों ने भाग लिया और यह संकल्प लिया कि आने वाले समय में और अधिक ऊर्जा, रचनात्मकता और समर्पण के साथ काम किया जाएगा।

Vishwakarma Puja 2025: Benaras Global Times में धूमधाम से मना विश्वकर्मा पूजा, आदिशिल्पी का हुआ पूजन

आज आयोजित Vishwakarma Puja 2025 में Benaras Global Times परिवार के वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए। पूजा के दौरान MK पांडेय, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रसून कुमार और रमेश श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Vishwakarma Puja 2025: Benaras Global Times में धूमधाम से मना विश्वकर्मा पूजा, आदिशिल्पी का हुआ पूजन

पूजा के बाद Benaras Global Times Team ने प्रसाद ग्रहण किया और सभी ने आपसी सहयोग व सकारात्मक माहौल को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।