Movie prime

Ganesh Gaibi में साप्ताहिक भजन संध्या का आयोजन, भक्ति गीतों से गूंजा महमूरगंज

 
Ganesh Gaibi में साप्ताहिक भजन संध्या का आयोजन, भक्ति गीतों से गूंजा महमूरगंज
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी I महमूरगंज स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल Ganesh Gaibi पर इस सप्ताह भी साप्ताहिक भजन संध्या का आयोजन श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन आर.के. नेत्रालय के निदेशक डॉ. आर.के. ओझा द्वारा किया गया, जिसमें शहर के कई कलाकारों ने भाग लिया और भक्तों को भक्ति के रस में डुबो दिया।

Ganesh Gaibi में साप्ताहिक भजन संध्या का आयोजन, भक्ति गीतों से गूंजा महमूरगंज

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण

Ganesh Gaibi परिसर में आयोजित इस साप्ताहिक संध्या में कुल 6 से अधिक भजन प्रस्तुत किए गए। गाइए गणपति जगवंदन से शुरू हुए इस कार्यक्रम में चैता देवी जागरण, जैब माई के मंदिरवा हो, पायो जी मैंने राम रतन धन पायो, नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो और मेरी झोपड़ी भाग आज खुल जाएंगे जैसे भावपूर्ण गीतों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

Ganesh Gaibi में साप्ताहिक भजन संध्या का आयोजन, भक्ति गीतों से गूंजा महमूरगंज

कलाकारों की सूची

गायक: राजनीश कुमार पांडेय, डॉ. सी.के. पांडेय

तबला: अरुण कुमार पांडेय

हारमोनियम: मोतिलाल

संगीत गुरु: पंडित बाबूलाल चौबे

सांस्कृतिक विरासत से जुड़ाव

Ganesh Gaibi में साप्ताहिक भजन संध्या का आयोजन, भक्ति गीतों से गूंजा महमूरगंज

Ganesh Gaibi पर हर सप्ताह होने वाला यह आयोजन वाराणसी की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान को जीवंत रखने का प्रयास है। आयोजक डॉ. आर.के. ओझा का मानना है कि भक्ति संगीत से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और संस्कृति का प्रचार दोनों संभव हैं।