इंजीनियरिंग से लेकर IAS तक का सफर, जानें कौन हैं वाराणसी के नए VDA उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा
Who Is IAS Purna Bora : 2018 बैच के अधिकारी आईएएस पूर्ण बोरा (IAS Purna Bora) ने बुधवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के 51वें उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उनके पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मंडलायुक्त एवं अध्यक्ष वीडीए एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में प्राधिकरण के सभागार में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने पूर्ण बोरा को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करवाया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने वीडीए के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली।
बिजनौर में CDO के रूप में दिखाया बेहतरीन प्रशासनिक कौशल
पदभार ग्रहण करने से पहले पूर्ण बोरा जनपद बिजनौर में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के पद पर कार्यरत थे, जहाँ उन्होंने विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रशासनिक दक्षता के लिए अपनी अलग पहचान बनाई।
इंजीनियरिंग से लेकर IAS तक का सफर
असम के निवासी पूर्ण बोरा का जन्म 1 मई 1989 को हुआ। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की है। प्रशासनिक सेवा में आने के बाद उन्होंने अपने प्रशिक्षण के बाद कुशीनगर में संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में 7 अगस्त 2020 को पहली नियुक्ति संभाली। इसके बाद 28 जून 2022 को उन्हें बिजनौर में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था।
बोरा के वीडीए उपाध्यक्ष बनने से अधिकारियों में उत्साह का माहौल है। सभी को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में वाराणसी में विकास कार्यों की रफ्तार और तेज होगी।
